
मैं सरकारी अध्यापक हूं, तेरे पिता ने की हमारी बेइज्जती : डेढ़ महीने की गर्भवती पत्नी को निकाला घर से बाहर






नोहर में एक विवाहिता को दहेज के लिए तंग परेशान कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में विवाहिता की सूचना पर पति सहित चार नामजद जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विवाहिता की शादी को करीब 8 महीने हुए हैं। विवाहिता का पति सरकारी अध्यापक है।
8 महीने पहले हुई थी शादी
नोहर पुलिस थाना में नोहर निवासी सुरभि पुत्री भागीरथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका विवाह 1 नवंबर 2021 को रोहित पुत्र श्यामलाल चौहान वार्ड नंबर 18 भादरा निवासी के साथ हुआ। विवाह से पूर्व सगाई के समय हैसियत के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोने चांदी के जेवरात ,फर्नीचर, नगद रुपए उपहार स्वरूप दिए गए।
शादी के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची तो आरोपी रोहित ने कहा कि वह सरकारी अध्यापक है, उसके पिता ने शादी में 7 लाख रुपये और एक स्विफ्ट डिजायर कार नहीं देकर समाज में उनकी बेज्जती की है। यदि वह अपने पिता से सात लाख रुपए नगदी और एक गाड़ी लेकर आओगे तो ही वह उसे घर में रहने देगा।


