
बीकानेर जेल में बंद कुख्यात बदमाश को ले गई हैदराबाद पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार को बीकानेर आई हैदराबाद पुलिस ने बीछवाल जेल में बंद कुख्यात बदमाश को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि कुख्यात बदमाश ने हैदराबाद की एक फैक्ट्री में पचास लाख रूपए की चोरी की थी। जिसके बाद वह फरार था। इस चोरी में बिहार निवासी मसूद ने उसका साथ दिया था। दोनों बिहार में एक ही जिले के रहने वाले हैं। कुख्यात बदमाश सदाकत ने इसके अतिरिक्त गंगाशहर व देहरादून सहित कई जगहों पर वारदातें की। हाल ही में गंगाशहर की चौधरी कॉलोनी स्थित कान्हा ज्वैलर्स में योजनाबद्ध तरीके चोरी की थी। इसमें सदाकत पुत्र मोहम्मद के साथ मौज्जम पुत्र जकीरूदीन भी शामिल था।


