Gold Silver

कन्हैया लाल हत्याकांड का हैदराबाद कनेक्शन, NIA ने हत्यारे रियाज के दोस्त के घर रेड की

उदयपुर हत्याकांड में NIA लगातार छापेमारी कर रही है। राजस्थान के बाहर पहली बार एजेंसी ने कार्रवाई की है। टीम ने हैदराबाद में हत्यारे रियाज के एक दोस्त के घर रेड की और उसे जयपुर आने के लिए नोटिस भी दिया है। इधर टीम ने रियाज से पूछताछ के आधार पर एक और व्यक्ति को उदयपुर से हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार NIA की जांच में आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी का हैदराबाद कनेक्शन भी सामने आया है। बता दें कि NIA की टीम ने 29 जून को वसीम को पकड़ा था। जो आरोपी रियाज का रिश्तेदार है। उसके मोबाइल से मिले कुछ फोटो के आधार पर टीम इसको लेकर जांच कर रही है।

वहीं, NIA के जयपुर एसपी ने हैदराबाद निवासी रियाज के दोस्त मोहम्मद मुनव्वर अशरफी को नोटिस दिया है। उसे 14 जुलाई को NIA के सामने पेश होने को कहा है। टीम ने उसके घर की तलाशी लेने के साथ उससे पूछताछ भी की है। बताया जा रहा है कि मुनव्वर मूल रूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला है।

Join Whatsapp 26