
उपखंड मुख्यालय कोलायत में बुधवार क्षेत्र वासियों ने पटाखे फोड़कर और ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की ह






चंद्रयान की सफलता पर कोलायत क्षेत्र वासीयो में देखने को मिली खुशी
खुलासा न्यूज़ संवादाता दिलीप सिंह । भाजपा नेता छगनलाल प्रजापत बताया की देश में शुरू हुए भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम ने आज चंद्रयान 3 के रूप में एक नई ऊंचाई तय की. पूरा देश आज भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की इस गौरवशाली यात्रा पर गर्व महसूस कर रहा है. सभी देशवासियों के लिए खुशी का क्षण है. सभी वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं.
भूप सिंह भाटी ने बताया की आज पूरे भारत देश में खुशी है
इस मौके पर ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की
ग्रामीणों में रामलाल , भाजपा जिला महामंत्री मोहन लाल ढाल, पूनम चद प्रजापत, भवर उपाध्याय, कन्हैया लाल साखी, लक्ष्मण नाई
रामचंद्र नायक, एडवोकेट दलीप सिंह, भूरा राम, जय राम ढाल, सहित उपस्थित रहे


