Gold Silver

पति की दूसरी शादी की सूचना पत्नी पहुंची ससुराल, विवाहिता के साथ मारपीट

खुलासा न्यूज बीकानेर। जेएनवीसी थाना के शिवबाड़ी में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करवाया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली जब इसके बारे में पता करने में पति के घर पर गई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। जेएनवीसी पुलिस में युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार युवती ने बताया कि प्रदीप प्रजापत नाम युवक से मेरी शादी हो रखी थी लेकिन उसके मेरे को धोखे में रखकर दूसरी शादी कर रहा था इसकी सूचना पर मै जब प्रदीप के घर पर गई तो प्रदीप घर पर नही था उसके भाई सुरेन्द्र व उसके परिवार के सदस्य थे उनको शादी के बारे में पूछने पर वह मारने पर उतारु हो गये और मेरे साथ सभी ने मिलकर मारपीट की इसी दौरान प्रदीप प्रजापत भी आ गया उसके आते ही मेरे मुंह व नाक, आंखों में लाल मिर्च डाल दी जिससे मेरी आंखे बंद हो गई और बाद में प्रदीप पुत्र आसाराम, सुरेन्द्र पुत्र आसाराम, धन्नदेवी पत्नी आसाराम, आसाराम, सुनिता, व परिवार के अन्य सदस्य ने मिलकर मेरे को थापा मुक्को व चप्पलों से मारपीट की तथा मेरे गले में पहना मंगलसूत्र व मेरी चुडिया तोड़ ली। मारपीट के दौरान मेरी कमर में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ धारा 323, 341, 354, 308, 382, 143 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच अरविन्द कुमार पुनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26