पति पत्नी पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया

पति पत्नी पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया

बीकानेर। पहले जान-पहचान कर घरेलू जरूरतों लिए रुपए उधार लेने और बाद में रुपए हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त धोबीतलाई शिव ठाकुर की गली निवासी अमित कुमार गांधी ने कोटगेट थाने में पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि रथखाना निवासी निखिल पुत्र कैलाश खत्री से पुरानी जान-पहचान है। आरोपी निखिल ने साल 2015 व 16 में घरेलू जरूरतों के लिए छह लाख रुपए उधार लिए थे। 15 अगस्त, 2021 को निखिल व उसकी पत्नी पूजा तनेजा घर पर आए। दोनों ने कहा कि कर्जा अधिक हो गया है, जिसे वह चुकत करने में असमर्थ है। ऐसे में रथखाना कॉलोनी मकान का एक हिस्सा करीब 825 वर्गफुट का सौदा 14 लाख रुपए में किया। इकरारनामा में मकान की प्रतिफल की राशि में से उधार लिए छह लाख रुपए और एक लाख नकद प्राप्त कर लिए थे। इसी मकान का बैयनामा निखिल ने विना देवी व गीता के पक्ष में कर रखा था। इसका पता चलने पर उक्त आरोपियों से रुपए वापस लौटाने को कहा लेकिन इनकार कर दिया। आरोपियों ने रुपए हड़पने की नीयत से सोची-समझी चाल से धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |