
मूंगफली के चारे से भरे ट्रक के नीचे दबने से पति-पत्नी और बेटी की मौत, एक साथ हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, गर्भवती थी महिला





मूंगफली के चारे से भरे ट्रक के नीचे दबने से पति-पत्नी और बेटी की मौत, एक साथ हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, गर्भवती थी महिला
SIKAR NEWS : शाहपुरा सड़क मार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब मूंगफली के चारे से भरा ट्रक पलट गया और उसी समय वहां से बाइक पर गुजर रहे दंपती और उनकी मासूम बेटी उसकी चपेट में आ गए। हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चतरपुरा निवासी राजूराम उर्फ राजू, उसकी गर्भवती पत्नी अनु और चार वर्षीय बेटी अयानसी शामिल हैं।
परिवार रविवार सुबह गांव से अजीतगढ़ के जगदीश धाम मंदिर दर्शन के लिए निकला था, लेकिन जब काफी समय बीतने के बाद भी वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पर राजूराम के मोबाइल की लोकेशन निकाली गई, जो धाराजी घाटी के पास मिली। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो चारे के ढेर में दबे तीनों के शव मिले।
मौके पर उमड़ा जनसैलाब, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हादसे की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। जयपुर और सीकर जिले के कई गांवों से गुर्जर समाज और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को धाराजी घाटी सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एक साथ हुआ दंपती का अंतिम संस्कार, बेटी के साथ बिछड़ने का ग़म
सोमवार सुबह जब चारे से शवों को निकाला गया, तो पूरे गांव में मातम छा गया। राजूराम और अनु का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। गांव वालों की आंखें नम थीं और हर चेहरा ग़मगीन था। चार साल की मासूम बेटी की असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया। अनु गर्भवती थी, जिससे यह हादसा और भी दर्दनाक बन गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



