
शराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाला पति पुलिस के हत्थे चढ़ा





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के कल्याणसर नया में 31 दिस. की रात्रि को एक पति ने शराब के नशे में अपने पत्नी को लाठी से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारे को दबोच लिया हैं। सूचना मिली थी कि आरोपी पति ओमप्रकाश आज अपने घर आया हुआ हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया हैं। उल्लेखनीय है कि 31 दिसम्बर की रात्रि को शराब के नशे में आरोपी ने अपनी पत्नी विमला देवी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी कमरे में मृतका को बंद करके फरार हो गया था। इस सम्बंध में विमला देवी के पिता ने अपने दामाद पर मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी से पूछताछ जारी हैं। जिसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।


