
पति गया जेल पीछे देवर का मन आया भाभी पर और हो गये बल्ले बल्ले






बीकानेर। कहते है रिश्ते कब तार तार हो जाये यह कोई नहीं कह सकता और व्यक्ति की नियत कब खराब हो जाये पता नहीं चलता है। ऐसा ही एक जेएनीवीसी थाना इलाके से सामने आया है जहां एक विवाहिता ने अपने देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता ने बताया कि सन २०१३ में मेरे देवर की पत्नी अपने पीहर गई हुई थी और मेरा पति गंगाजल जेल मे था एक दिन दोपहर को में घर पर अकेली थी तभी मेरे देवर श्यामलाल पुत्र सीताराम आया और मेरे को कोल्ड ड्रिक दी जिसको मैने पी ली कोल्ड ड्रिक पीने के बाद मुझे नींद आने लगी में सो गई उसके बाद देवर श्यामलाल ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और मेरा वीडियों बना लिया। जब वह दुष्कर्म कर रहा था तो मेरी नींद खुल गई जब उसको इसकी शिकायत की वह सब को बता देंगी तो मेरे को जान से मारने की धमकी दी और वीडियों वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को दी गई है।


