[t4b-ticker]

पति को पत्नी व सालों ने पीटा, बीच रास्ते में छोड़ चले गए

बीकानेर। अपनी पत्नी व सालों के साथ नागौर से आ रहे पति को पत्नी व सालों ने पीट डाला। उसके बाद बीच रास्ते में छोडक़र चले गए। इस संबंध में पति ने गंगाशहर पुलिस थाने में पत्नी व सालों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज कराया है। श्रीगंगानगर के राजियासर थाना क्षेत्र के बीरमाना निवासी दीनदयाल पुत्र रामचन्द्र ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि सात मई को वह अपनी पत्नी व सालों के साथ नागौर से आ रहा था। रास्ते में उसकी पत्नी व सालों ने उसके साथ मारपीट व रास्ते में छोडक़र चले गये। पुलिस ने पुजा, सौरभ व सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp