Gold Silver

पत्नी की हत्या कर पति ने किया सुसाइड करने का प्रयास, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। आपसी कलह में पति ने पत्नी की फावड़े (कस्सी) से सिर फोड़कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने पहले तो जहर पीकर सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन मौत नहीं होने पर फंदे से लटक कर जान देने की भी कोशिश की। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और अस्पताल में भर्ती करवाया। मामला अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 4 एलएम के गांव दो एलएम का शुक्रवार दोपहर ढाई बजे का है।

डीएसपी अमरजीत चावला के अनुसार ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वो और एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। झगड़े में पति करतारा राम (45) पुत्र गोमाराम ने पत्नी नथली देवी (45) के हाथ और सिर पर फावड़े से करीब 7-8 वार किए। इससे नथली देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा थे, उस समय करतारा राम के पिता गोमाराम (75) घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। उनका कहना है कि उन्हें भी इस झगड़े की जानकारी नहीं मिल पाई।

करतारा राम ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद का जीवन खत्म करने के लिए घर में रखा हुआ कीटनाशक पी लिया। जहर पीने के बाद करतारा राम ने अपने भाई की बेटी सुनीला को फोन पर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद करतारा राम दूसरे कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर छत पर लगे पंखे के हुक पर रस्सी बांधकर फंदे पर लटक गया।

Join Whatsapp 26