
पति को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो पत्नी ने लगाई कोर्ट में गुहार





बीकानेर। तीन लाख रुपए नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से पति को मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पत्नी अपने पति को सुरक्षा प्रदान करने और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने बीछवाल थाने पहुंची तो यहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला एसपी के समक्ष भी पेश हुई, फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । दर-दर भटक रही महिला अंत में पीसीपीएनडीटी कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट ने पुलिस थाना बीछवाल से उक्त मामले में रिपोर्ट तलब की।
परिवादी महिला संजू पत्नी सुदान सिंह का आरोप है कि शंकर गहतोड़ी निवासी उत्तराखण्ड ने मेरे पति सुदान को झूठे मुकदमें में फंसाने व तीन लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |