
बीकानेर ब्रैकिंग : प्रेम विवाह के बाद पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, आरोप राउंडअप







बीकानेर ब्रैकिंग : प्रेम विवाह के बाद पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, आरोप राउंडअप
खुलासा न्यूज़। प्रेम विवाह के बाद पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। पुलिस ने करीब दो-तीन किलोमीटर पीछा कर आरोपी पति को राउंड अप किया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो जीएम गांव में कोई वारदात हुई है। इस पर एसएचओ भजनलाल और 465 आरडी चौकी प्रभारी हवलदार महेन्द्र मीणा मय जाब्ते के दो जीएम गांव पहुंचे। यहां एक घर में महिला चारपाई पर मृत पड़ी थी, जो चद्दर में लिपटी हुई थी। मृतका की पहचान पंजाब के गीदड़वाहा निवासी काजो 19 पुत्री बिन्दर सिंह मजहबी सिख के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पता चला कि काजो ने गीदड़वाहा निवासी गौरा सिंह 20 पुत्र रामसिंह मजहबी सिख के साथ प्रेम-विवाह किया था। वहां से आकर यहां दो जीएम में एक कमरे किराए पर लेकर रहने लगे।
जानकारी के अनुसार बीती रात को दोनो के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इससे गुस्से में आकर गौरासिंह ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या कर करने के बाद वह नहर के किनारे पटड़े-पटड़े भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुखबीर व ग्रामीणों की सूचना के आधार पर करीब दो-तीन किलोमीटर पीछा कर आरोपी को राउंड अप कर लिया है। मृतका के पीहर पक्ष को सूचित कर दिया है।

