
पति, सास व ससुर पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप, मामला दर्ज







पति, सास व ससुर पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप, मामला दर्ज
महाजन। कस्बे में एक विवाहिता ने अपने पति, सास व ससुर पर मारपीट कर घर से निकालने का व स्त्री धन छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि महाजन निवासी चांद बानो पत्नी अख्तर अली पुत्री कालू खान निवासी महाजन पीहर पालीवाला सूरतगढ़ ने अपने पति अख्तर अली, सास नजमा व ससुर अब्दुल्ला पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व अख्तर अली से हुई थी।
शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट की जाने लगी थी। कुछ दिन पूर्व पीडि़ता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसकी दो पुत्री में से बड़ी पुत्री को अपने पास रख लिया। कल जब वह अपनी बेटी से मिलने के लिए आई और उसे मिलने नहीं दिया और उसके साथ मारपीट की। नोखा में बंद मकान में चोरों की सेंधमारी, चांदी का सामान चोरी कर ले गए : नोखा में गुरुवार रात को एक ओर बंद मकान में चोरी हो गई। वार्ड नंबर 15 निवासी विनोद तोषनीवाल को उसके घर में 10 अप्रैल को कुछ अज्ञात लोगो ने सुना मकान देखकर चोरी कर ली।


