पति ने दिन-दहाड़े सिर पर पत्थर से वार कर की नर्स पत्नी की हत्या, आरोपी पुलिस की हिरासत में

पति ने दिन-दहाड़े सिर पर पत्थर से वार कर की नर्स पत्नी की हत्या, आरोपी पुलिस की हिरासत में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के सामने एक्सरे गली में आज दोपहर दिलदहला देने वाली वारदात हुई। जहां एक पति ने अपनी नर्स पत्नी के सिर पर पत्थर से वार मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी घात लगाकर घर के बाहर बैठा था और जैसे ही महिला अपने घर से निकली उसने अचानक पत्थर से वार कर दिया। हत्या करने के बाद भागते हुए आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मामला शहर की सार्दुल कॉलोनी का है।

सीओ सदर शालिनी बजाज के अनुसार सार्दुल कॉलोनी में मंगलवार दोपहर करीब पौने 3 बजे ये घटना हुई है। मृतका सुमन चौधरी (40) दोपहर को वह घर के बाहर खड़ी थी इतने में आरोपी पति कृष्णकांत (43) ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसने मृतका के सिर पर भारी पत्थर दे मारा जिससे उसका सिर फट गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

नर्स थी मृतका

मृतका बरसिंहसर गांव में स्थित सरकारी अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है। वह चूरू के राजगढ़ की मूल निवासी है। वह यहां किराए से रहती है। उसके दो बच्चे भी है जो उसके साथ नहीं रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतका सुमन चौधरी का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। उसके परिजनों को सूचना की गई है। उनके आने पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

 

पति हो रखा तलाक

पुलिस के अनुसार, 2018 में सुमन और कृष्णकांत का तलाक हो चुका था। कृष्णकांत कोई काम नहीं करता और नशे का आदी है। पुलिस ने कहा कि वह पहले भी एक बार सुमन की हत्या का प्रयास कर चुका था। मंगलवार दोपहर भी वह घात लगाकर बैठा था। जैसे ही सुमन घर के गेट पर आई उसने अचानक उस पर हमला कर दिया। इसके बाद वहीं घर के बाहर सुमन गिर पड़ी। पूरे चौक में खून बिखर गया। इसके बाद आरोपी पति कृष्णकांत वहां से फरार हो गया। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो आरोपी भागता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान कुछ युवक उसकी तरफ इशारा करते हैं लेकिन वह भागता हुआ वहां से निकल जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |