नवरात्र में आठ दिन उपवास रखे पति ने की पत्नी की हत्या, पूजा वाले कमरे में मिला शव

नवरात्र में आठ दिन उपवास रखे पति ने की पत्नी की हत्या, पूजा वाले कमरे में मिला शव

नवरात्र में 8 दिन उपवास रखने के बाद रात को उसकी पत्‍नी का शव पूजा के कमरे में मिला. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो घटनास्‍थल को देखकर लगा कि पति ने ही पत्‍नी की नरबलि दी होगी. आरोपी झाड़फूंक का काम करता है. यह सनसनीखेज घटना छत्‍तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले की है. शहर से लगे ग्राम सरगंवा में शुक्रवार-शनिवार की रात पति ने सब्बल से पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने मृतका के शरीर पर आधे दर्जन से अधिक वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल को देखने के बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि आरोपी ने ‘नरबलि’ दी होगी. आरोपी अपना बयान बार-बार बदल रहा है. उसका कहना है कि पत्नी के चरित्र पर उसे शंका थी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

दुर्गा नवमी की सुबह सरगंवा के चारपारा में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब लोगों ने पति द्वारा पत्नी की हत्या की खबर सुनी. आरोपी आगर साय गांव में झाड़-फूंक करता है. बीती रात उसके घर कुछ मेहमान आए थे. रात में खाने-पीने के बाद सभी सोने चले गए थे.  सुबह जब आरोपी की बहू उठी तो उसे आरोपी ने बताया कि उसकी सास का पूजा के कमरे में शव पड़ा है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |