
पति ने तलवार से पत्नी की हत्या की, आरोपी घर में शव के पास बैठा मिला





पति ने तलवार से पत्नी की हत्या की, आरोपी घर में शव के पास बैठा मिला
खुलासा न्यूज़। कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने पत्नी की तलवार से हत्या कर दी। कैथून निवासी जमील ने अपनी पत्नी अफसीना पर तलवार से सिर और पेट पर वार कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी घर बंद कर शव के पास बैठा रहा।
बेटे ने पड़ोसी की छत से पिता को देखा और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच नौकरी को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



