Gold Silver

पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, पढ़े खबर

पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, पढ़े खबर

खुलासा न्यूज़। नागौर के नावां थाना क्षेत्र के चौसला गांव में घरेलू बात को लेकर हुए कहासुनी में शराब के नशे में पति ने कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। मृतका सीकर जिले के दिवराला गांव की रहने वाली थी तथा छह साल पहले आरोपी चौसला निवासी भागचंद पुत्र रघुनाथ मीणा से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद सें दोनों में खटपट होने लगी। प्रथम दृष्टया आरोपी को मृतका पर उसके भाई के साथ संबंध होने के शक की बात भी सामने आई है।

पुलिस के अनुसार बताया कि मृतका अर्चना सैनी (26) और उसके पति भागचंद मीणा में किसी बात को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। सोमवार रात 12 बजे के करीब आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी का ताऊ गुलाराम, भागचंद और उसकी पत्नी अर्चना के अलावा चार साल की भांजी वहां मौजूद थे। सरपंच के पति की सूचना पर नावां थानाधिकारी नंदलाल मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। आरोपी के ताऊ गुलाराम मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपी और उसके छोटे भाई ने भागने का प्रयास किया। पुलिस आरोपी भागचंद मीणा (30), उसके छोटे भाई सीताराम मीणा (24) और ताऊ गुलाराम मीणा (70) को हिरासत में लेकर
नावां ले गई वहां पूछताछ के बाद आरोपी भागचंद मीणा को हत्या करने व ताऊ गुलाराम पुत्र बालूराम मीणा को साक्ष्य मिटाने में सहयोग करने के लिए मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। जबकि छोटे भाई सीताराम से पुलिस की पूछताछ जारी है। इधर, पीहर पक्ष की ओर से मृतका शव नहीं लेने पर पिता की मौजूदगी में पुलिस ने नावां मोक्ष धाम में शव का अंतिम संस्कार कराया।

शव को ठिकाने लगाने का किया प्रयास-
आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाकर सबूत मिटाने के लिए पहले घर के पीछे शौचालय के गड्ढे के ऊपर से मिट्टी हटाकर उसमें शव डालने का प्रयास किया। बाद में पूळों के छप्पर में लकड़ी के तख्त के नीचे चादर से ढककर कूलर की आड में छिपा दिया। नागौर से पहुंची एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर कई जगहों से सेम्पल उठाए।

इनका कहना है
प्रथम दृष्टया आरोपी को मृतका के उसके भाई के साथ संबंध होने का शक था। इसी बात को लेकर सोमवार रात को भागचंद ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच सुरू की है।
हनुमानप्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक, डीडवाना

Join Whatsapp 26