बीकानेर कोर्ट में पति ने पत्नी को दिया तलाक, और कहा- तूं यही सड़ती रहेगी, मैं दुबई चला जाउंगा, केस दर्ज

बीकानेर कोर्ट में पति ने पत्नी को दिया तलाक, और कहा- तूं यही सड़ती रहेगी, मैं दुबई चला जाउंगा, केस दर्ज

– सदर पुलिस थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद ने दी जानकारी
– सदर पुलिस थाने में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज, बीकानेर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सायरो बानो बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के महत्वपूर्ण प्रकरण में तीन तलाक को असंवैधानिक करा देने के बाद भी तीन तलाक के केसों में बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला सदर पुलिस थाने का है। आज यानि शनिवार को कोर्ट परिसर में पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। और पत्नी को कहा कि तूं यही सड़ती रहेगी, मेरा कोई कुछनहीं बिगाड़ सकता है, मैं दुबई जा रहा हूं। इस संबंध में पीडि़ता ने सदर पुलिस थाने में हाजिर होकर आरोपित पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उप निरीक्षक रामकिशन कर रहे है।
प्रार्थिया शबाना पत्नी मो. फारूख पुत्री जान मोहमद निवासी जलालसरने दी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस थाना जामसर में उसके पति व ससुर व जेठ के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस मामले में 30 जनवरी को बीकानेर कचहरी में संबंधित न्यायालय में उसके पति मो. फारूख के विरूद्ध आरोप पत्र पेश हुआ। इस कारण वह अपने पिता जान मोहमद व राजाराम उसके साथ कचहरी आए थे। आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत होने के पश्चात वह बाहर आते ही उसके ससुर सफी मोहमद उस पर भड़क गया। इस दरमयान उसके पति मो. फारूख ने उसे तीन बार तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि उसके पति ने यह भी कहा कि उसने दूसरा निकाह कर लिया है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |