
पति ने पत्नी को पिता के साथ सोने को किया मजबूर






कोटा । कैथूनीपोल इलाके में नाबालिग की जबरन शादी कर उसे बंधक बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पति द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म और अपने पिता के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर मारपीट की जाती थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एमपी की ग्वालियर झांसी रोड थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी.
जानकारी के अनुसार पीडि़ता के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी मां की स्थिति खराब है. इसी का फायदा उठाते हुए पीडि़ता की दो बुआओं ने नाबालिग की शादी कोटा के लक्की बुर्ज निवासी अधिक उम्र के युवक से करवा दी थी. पुलिस के मुताबिक साल 2017 में जबरन नाबालिग की शादी कोटा निवासी सुनील से कर दी थी. पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो सुनील ने पीडि़ता को बंधक बनाया और प्रताडि़त किया.
3 साल तक पति की कैद में रहकर जुल्म सहती रही पीडि़ता
3 साल तक घर में कैद रहने के बाद पीडि़ता ने पति सुनील के चंगुल से निकलने के बाद मध्य प्रदेश के झांसी में प्रकरण दर्ज कराया था. इस पर कोटा को कैथूनीपोल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर झांसी पुलिस के सुपुर्द किया है.
आरोपी पति ने हैवानियत की हद पार
आरोपी सुनील ने पीडि़ता को लगातार बंधक बनाया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने हैवानियत की हद पार करते हुए रिश्तों को कलंकित करते हुए अपनी नाबालिग पत्नी को अपने पिता से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. मना करने पर मारपीट की गई. लगातार 3 साल तक नर्क की जिंदगी जी रही नाबालिग नाना की मौत होने के बाद गांव पहुंची तो अपने भाई को आपबीती सुनाई. जिसके बाद नाबालिग के भाई ने एमपी के ग्वालियर के झांसी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था, तभी से एमपी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी


