
पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट व प्रताडि़त करने का करवाया मामला दर्ज





पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट व प्रताडि़त करने का करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट व प्रताडि़त करने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है। गांव मोमासर निवासी बाबुलाल सांसी ने अपनी पत्नी रेशमी के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि उसका विवाह 20 वर्ष पहले हुआ था। तभी से उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा फसाद कर उसे तंग परेशान करती है और ज्यादातर समय अपने पीहर में ही रहती है। गत 21 जनवरी को भी वह बिना बताए घर से चली गई। शाम चार बजे घर लौटी तो फिर से गुस्से में आकर उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया एवं लाठी से मार कर उसका सिर फोड दिया। थाप मुक्कों से भी मारपीट की। छोटे भाई ने बीच बचाव कर उसे बचाया। परिवादी ने पत्नी पर ससुर व साले के बहकावे में आकर उसे जान से मारने व बाद में दूसरा विवाह कर लेने की योजना बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


