
पत्नी की पिटाई कर पति हुआ गायब,पत्नी पहुंच गई थाने






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत में एक अजीब वाक्या सामने आया। जहां एक पत्नी पिटाई खाने के बाद गायब हुए पति की रिपोर्ट लिखाने और उसे ढूढऩे की गुहार लगाने थाने पहुंच गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को कस्बे के मोमासर बास निवासी एक 21 वर्षीया विवाहिता परेशान होकर श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची एवं पिछले 15 दिनों से घर नहीं आने वाले अपने पति को ढूंढने की गुहार लगाई। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मोमासर बास निवासी राजकुमारी वाल्मिकी ने बताया कि उसका एवं उसके पति का 15 दिन पहले 4 फरवरी को झगड़ा हो गया था। इस पर उसके पति 22 वर्षीय परमजीतसिंह बाजीगर ने उसके साथ मारपीट की। राजकुमारी की पिटाई कर परमजीतसिंह घर से निकल गया था एवं अभी तक लौट कर नहीं आया है। ऐसे में पिटाई खाने वाली पत्नी ने ही परेशान होकर अपने पति को ढूंढने के लिए थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है।


