
पति ने पत्नी के साथ मुकदमें में समझोता कर की धोखाधड़ी





खुलासा न्यूज बीकानेर। दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने के बाद दर्ज मुकदमे में सशर्त माफी मांगने के बाद भी अपनी पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया हैं। घटना कचहरी परिसर की हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया कांता निवासी नौरंगदेसर ने सदर थाने में अपने पति सुरेश,आशाराम,अर्जुनराम,केशरराम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिस पर प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाया था। प्रार्थिया के पति ने दहेज के लिए मारपीट करने और घर से निकालने पर माफी मांगते हुए कहा कि वह अपने हिस्से की भूमि प्रार्थिया के नाम पर कर देगा और प्रार्थिया के साथ घर बसा लेगा।
इसी शर्त पर समझौता हुआ। समझौते के कुछ समय बाद जब प्रार्थिया ने समझौते की शर्तो के बारे में कहा तो आरोपी पति समझौते से मुकर गया। आरोपी ने धोखाधड़ी कर दहेज प्रताडऩा के मुकदमे में समझौता कर लिया और ना तो प्रार्थिया के नाम पर अपनी भूमि करवायी,ना ही शर्तो के अनुसार घर बसाया। जिससे प्रार्थिया ने परेशान होकर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


