
पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर फोड़ दिया सिर






बीकानेर। अपने पति से अलग होकर अपने पीहर में रह रही महिला के साथ पति ने मारपीट करते हुए सर फोड़ दिया। हैड कांस्टेबल सेवाराम ने बताया कि कस्बे के मोमासर बास निवासी राजदेवी का विवाह नोखा निवासी जगदीश प्रसाद प्रजापत के साथ हुआ था। विवाह के बाद से अनबन के कारण राजदेवी अपने पति से अलग होकर श्रीडूंगरगढ़ में ही बिग्गाबास में किराए के मकान में रह रही थी। गुरुवार को उसका पति जगदीश प्रसाद नोखा से आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। जगदीश ने राजदेवी का सर फोड़ दिया। इस दौरान शोर होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने राजदेवी को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया और उसका उपचार करवाया। वहीं पुलिस ने मारपीट कर पत्नी को घायल करने वाले पति जगदीश प्रजापत को शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।


