
बीकानेर: पति ने पत्नी के साथ की मारपीट, घायल महिला अस्पताल में भर्ती, भाई ने कराया मामला दर्ज





बीकानेर: पति ने पत्नी के साथ की मारपीट, घायल महिला अस्पताल में भर्ती, भाई ने कराया मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में छगनलाल जोशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन के पति मालचंद पानेचा, निवासी बाफना क्लिनिक के पीछे, ने 12 नवंबर को घरेलू विवाद के दौरान उसकी बहन के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।




