नहर में धक्का देकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

नहर में धक्का देकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाड़ी सहित पत्नी को नहर में धक्का देकर मारने वाला आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को योजनाबद्व तरीके से गाड़ी सहित नहर में डालकर हत्या कर दी थी। आरोपी से गहनता से पुलिस पूछताछ कर रही है। मुकदमा नंबर 256/2024 धारा 103(1), 80(2), 85, 127(4), 61(2)(ड्ड) बीएनएस 2023 में वांछित आरोपी अनूप कुमार पुत्र हरीराम जाति धाणक उम्र 28 साल निवासी 660 आरडी पीएस छतरगढ जिला बीकानेर को वृताधिकारी विनोद कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदेन वृताधिकारी वृत खाजूवाला द्वारा बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी अनुप कुमार द्वारा अपनी पत्नी को योजनाबद्घ तरीके से गाड़ी सहित मुख्य आइजीएनपी नहर की आरडी 657 के पास नहर में गिराकर मार दिया गया। आरोपी अनूप कुमार पुत्र हरीराम जाति धाणक उम्र 28 साल निवासी 660 आरडी पीएस छतरगढ है। कार्रवाई करने वाली टीम में रामस्वरुप हैड कानि, कुलदीप कानि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |