कमरे में सो रहे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत, सर्दी से बचने के लिए जला रखी थी अंगीठी

कमरे में सो रहे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत, सर्दी से बचने के लिए जला रखी थी अंगीठी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कमरे में अंगीठी जलाकर सोए पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। सुबह सात बजे बेटा माता-पिता को चाय देने गया। नॉक करने के बाद भी देर तक कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर परिवार के सदस्य अंदर घुसे। अंदर दोनों पति-पत्नी मृत मिले। घटना श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव अरायण की है। जहां गांव अरायण का रहने वाला परमजीत सिंह (50) पुत्र रक्खा सिंह बाजीगर गांव में दिहाड़ी मजदूरी करता था। बुधवार रात मजदूरी कर लौटने के बाद परमजीत और उसकी पत्नी गुरमीत कौर (48) ने खाना खाया। तेज सर्दी के कारण उन्होंने कमरे में टीन से बनी अंगीठी जलाई थी। रात को सोते समय इसे सुलगती हुई छोड़ दिया ताकि कमरा गर्म बना रहे। गैस निकलने का कोई रास्ता नहीं होने से उनका दम घुट गया। केसरीसिंहपुर एसएचओ दिनेश सहारण का कहना है कि पति-पत्नी रात को खाना खाकर सोए थे। अंगीठी जली रह जाने से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। सुबह परिजन जगाने गए तो उन्हें जानकारी मिली। घटना के समय घर में दंपती के बेटे, बहू और बेटियां भी थी। इस मामले में जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |