Gold Silver

पति-पत्नी ने फांसी लगाई, हादसे से शोक में डूबा क्षेत्र, शव को मोर्चरी रखा

बीकानेर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में पति-पत्नि ने फांसी का फ ंदा लगाकर कर ली है। जानकारी मिली है कि गुलजार बस्ती निवासी संजू रबड़ी बैंड वाले व उसकी पत्नी ने अपने घर में फ ांसी लगा ली। जिसकी सूचना के बाद मौके पर सीओ सिटी दीपचंद व नयाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह पहुंचे। हालांकि अभी तक कारणों का तो पता नहीं लग पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मानसिक रूप से परेशान होने के कारण दोनों ने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में कर मोर्चरी में रखवाया है। अचानक हुए इस हादसे में इलाके में खलबली सी मच गई और पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। घर में भी चीख चीत्कार मच गई।

Join Whatsapp 26