
पति-पत्नी बोलेरो गाड़ी सहित नहर में गिरे, पत्नी की हालात नाजुक






बीकानेर। जिले छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की पूगल ब्रांच नहर की 17 आरडी के पास एक बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई। जिसमें पति-पत्नी सवार थे। सूचना पर छत्तरगढ़ पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गाड़ी सहित पति-पत्नी को नहर से बाहर निकाला। एसएचओ जयकुमार भादू से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी में सत्तासर निवासी सुरेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी सवार थे। पूगल ब्रांच नहर की आरडी 17 के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। भादू ने बताया कि गाड़ी सहित पति-पत्नी को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, जहां पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।


