बीकानेर से खबर- पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत, चार माह पूर्व हुआ था विवाह, गांव में पूरी तरह पसरा सन्नाटा

बीकानेर से खबर- पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत, चार माह पूर्व हुआ था विवाह, गांव में पूरी तरह पसरा सन्नाटा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के नोखा तहसील में सुरपुरा गांव में पति-पत्नी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। दोनों का विवाह महज चार महीने पहले हुआ था। मौत जहर खाने से हुई है। बताया जाता है कि इन दोनों की मौत जहर खाने से हुई है। अभी तक जहर खाने की वजह सामने नहीं आई है। नोखा पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में पूरी तरह सन्नाटा है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरचंद जांगिड़ ने बताया कि सुरपुरा गांव की ढाणी में पति सोहन लाल व पत्नी अन्नुदेवी मेघवाल साथ में रहते थे। चार महीने पहले विवाह के बाद से ही दोनों यहां आराम से रह रहे थे। रविवार रात दोनों ने जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि सुसाइड किया या दुर्घटनावश दोनों ने जहर पी लिया। परिजनों से अभी पूछताछ नहीं की गई है। ये माना जा रहा है कि पेस्टीसाइड पीने के कारण दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दोनों खेत पर अकेले रहते थे। परिवार के बाकी सदस्य गांव में थे। रखवाली के लिए ही दोनों खेत में थे। जब देर रात कुछ लोग खेत में पहुंचे तो बेहोश मिले। जिन्हें बीकानेर के पीबएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |