Gold Silver

पति-पत्नी को लाठी-सरियों से पीटा, पंचायत चुनाव में चहेते प्रत्याशी को वोट नहीं देने से था विवाद

चूरू जिले के भालेरी थाना के गांव रीबिया में कुछ दबंगों ने पंचायत चुनाव में अपने चहेते प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर एक दंपती की पिटाई कर दी। वहीं शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। रिबिया गांव के घायल मनीराम नायक और उसके परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ दबंग पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में उनके चहेते प्रत्याशी को वोट नहीं देने से नाराज थे। शुक्रवार दोपहर मनीराम (57) घर पर अकेला था। इस दौरान आरोपी पक्ष के 12 लोग पहुंचे और उसे घसीटकर गुवाड़ ले गए। सरियों व लाठी, डंडों से बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित की पत्नी गीता देवी बीच-बचाव करने आई तो उसको भी पीटा। घटना की सूचना अस्पताल चौकी से भी पुलिस स्टाफ इमरजेंसी पहुंच गया। पुलिस ने घायल पति-पत्नी के बयान भी दर्ज किए मगर मामला दर्ज नहीं किया।

Join Whatsapp 26