
पति-पत्नी ने एक युवक को लाठियों से पीटा






बीकानेर। बीती रात पति-पत्नी ने लाठी से एक युवक की धुनाई कर डाली। हालांकि अभी तक पूरी तरह से मामला स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर पति-पत्नी ने इस 27 वर्षीय युवक को लाठी से क्यों पीटा, बरहाल रिपोर्ट के आधार पर नोखा पुलिस ने नामजद पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीडि़त युवक पांचू पुलिस थानान्तर्गत पिथरासर गांव का रहने वाला है। हाला फिलहाल वह नोखा की बाबा छोटूनाथ स्कूल के सामने रह रहा है। पुलिस के मुताबिक रामनिवास विश्नोई पुत्र बीरबलराम ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने पूर्व तैयारी के साथ रात को तकरीबन साढ़े दस बजे नोखा कस्बे ेमें उसके साथ लाठी से मारपीट की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर देसलसर गांव निवासी संतोष कुमार व उनकी पत्नी चन्द्रावती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


