पति,जेठ पर मारपीट और लज्जा भंग करने के आरोप

पति,जेठ पर मारपीट और लज्जा भंग करने के आरोप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाजन बडेरण में एक विवाहिता द्वारा अपने पति, दो जेठ व दो जेठूतों के खिलाफ मारपीट करने व लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। अन्नपूर्णा निवासी बडेरण ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि मेरे पीहर पक्ष में व ससुराल पक्ष के बीच संबंध कुछ अच्छे नहीं होने के कारण ससुराल पक्ष वाले भी मुझे पांच वर्षों से घर में ही एक अलग कमरे में रख रहे हैं।जिसमें मैं अपनी खुद की मजदूरी कर जीविकोपार्जन कर रही हूं। मेरे साथ मेरा 14 वर्ष के बेटा भी रहता है। मेरा पति भी मुझसे अलग ही रहता है। 25 नवंबर को चुनाव के दिन में वोट देने गई तो मत पर्ची घर पर भूल गई। वापस लेने गई तो घर पर मेरे पति अमरचंद व मेरे दो जेठ हुकमाराम व बजरंग लाल व दो जेठूते दिनेश व रमेश ने मुझे घर में घुसने नहीं दिया। मेरे साथ मारपीट की गई। मेरी लज्जा भंग करने का प्रयास किया गया। उसके बाद मुझे एक कमरे में भी बंद कर दिया गया। कमरे में बंद के दौरान मैंने अपने फोन से पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मुझे उनके बंदी बनाए जाने से मुक्ति दिलाई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |