बॉर्डर पर चार चिंकारा हरिणों का शिकार, आखिर कौन है इनका दुश्मन

बॉर्डर पर चार चिंकारा हरिणों का शिकार, आखिर कौन है इनका दुश्मन

जैसलमेर। जिले के भणियाणा क्षेत्र के भाखरी गांव में 4 चिंकारा हरिणों के शिकार से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हरिणों के अवशेषों को कब्जे में लिया। साथ ही वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपतराम पडि़हार ने बताया कि रविवार को सुबह सूचना मिली कि बारठ का गांवग्राम पंचायत के भाखरी व लालपुरा गांवों की सरहद पर 4 चिंकारा हरिणों का शिकार हुआ है और उनके अवशेष आसपास क्षेत्र में बिखरे पड़े है। जिस पर वे वन विभाग की टीम के साथ मौके परपहुंचे। सूचना पर भणियाणा पुलिस भी यहां पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मौके पर हरिणों के 12 पैर, 2 सिर व 1 चिंकारा हरिण का भ्रूण बरामद हुआ है। ये अवशेष इधर उधर बिखरे पड़े थे। जिन्हेंएकत्रित कर कब्जे में लिया गया है। जिनका पोस्टमार्टम करवाकर नमूने जांच के लिए भिजवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वन्यजीव अधिनियम की धाराओं में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्जकर जांच शुरू की गई है। चिंकारा हरिणों के शिकार की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में वन्यजीवप्रेमियों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |