
शिव धर्मार्थ ट्रस्ट प्रांगण में महासचिव डॉ राजेंद्र मूँड के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया डोटासरा का भव्य स्वागत






खुलासा न्यूज़ लूनकरनसर संवादाता लोकेश बोहरा ।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा का लूणकरनसर कस्बे में शिव धर्मार्थ ट्रस्ट प्रांगण में पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मूँड के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ।
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में आख़िरी पंक्ति के व्यक्ति तक राहत पहुँचाने का काम किया है, केंद्र सरकार ने झूठे वादों के अलावा वास्तविकता में कोई काम नहीं किया है।
पार्टी को मजबूत करने की ज़िम्मेवारी है कार्यकर्ता की, एकजुट होकर उतरेंगे चुनाव में,पार्टी के ज़मीनी कार्यकर्ता को मिलेगी तवज्जो, सर्वे से तय होगा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार का को मज़बूत करने का किया आह्वान।
पीसीसी अध्यक्ष का श्रीडूँगरगढ़ जाते हुए किया गया स्वागत। कांग्रेस देहात ज़िलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, अम्बेडकर पीठ निदेशक मदनगोपाल मेघवाल का भी किया स्वागत
इस अवसर पर किसान नेता महिपाल सारस्वत, शिव धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मोटाराम चौधरी, दशनाम गोस्वामी अध्यक्ष देवीगर गोस्वामी, पूर्व सरपंच कालूराम ज्यानी, पूर्व सरपंच नत्थीराम सींवर, पूर्व सरपंच विजय गोदारा, पूर्व उपसरपंच किशनाराम गोदारा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि बजरंग डूडी, ज़फ़र शाह, दिलदार हुसैन, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष भँवर कूकना, सिकंदर तेली, शिवडूडी, सलीम क़ाज़ी, शाहनवाज पड़िहार, महेंद्र धतरवाल, पीसीसी पूर्व सदस्य आशु सारण, लक्ष्मणराम सारस्वत, सुंदर बैरड, भागीरथ सारस्वत, जेठूसिंह भाटी, भूमि विकास बैंक के संचालक मंडल सदस्य अजय गोदारा, पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकर सारण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनिराम जाखड़, राष्ट्रीय लोकदल ज़िलाअध्यक्ष रघुवीर चौधरी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, बंशी हुड्डा, पन्नाराम भाट, भूराराम गोदारा,बालूराम काकड़, हंसराज महिया, सुरेंद्र सारण, पूर्णाराम गोदारा, रामप्रताप सियाग, किसान नेता तोलाराम गोदारा, भैराराम रोझ, नेतराम भूँवाल, हरिराम गोदारा, सीताराम डूडी, सुमन कुमार बिश्नोई, विष्णु मांझू, साँवतराम सारण, मनोज बिश्नोई, मामराज थोरी, राकेश स्वामी, प्रेम मूँड, पूर्व सरपंच गणपतराम मेघवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव हेतराम गोदारा, जगदीश गोदारा, अशोक बुडीया, गौरीशंकर गोदारा, हीरालाल मोटसरा, बजरंग मूँड, शंकर ज्यानी, गोपालराम भूँवाल, लेखराम काकड, दीनदयाल गोदारा, हरिराम धतरवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लेखराम धतरवाल, भँवरलाल लुहार, बिशनाराम नायक, बीरबलराम भादू, मदन सारण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


