Gold Silver

रफीक सागर को सैकड़ों लोगों ने खीराजे अकीदत पेश की

रफीक सागर को सैकड़ों लोगों ने खीराजे अकीदत पेश की
बीकानेर।बीकानेर। सागर साहेब को खीराजे अकीदत पेश कि मकसूद अहमद पूर्व महापौर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष बीकानेर ने शोक प्रकट किया ओर कहा हिंदुस्तान के पाक्र्षव गायक गजल एवं भजन गायक रफीक सागर साहब के निधन से बीकानेर की ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान को संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है। सागर साहब ने गजल एवं भजन के रूप में पूरे हिंदुस्तान में धूम मचाई थीआप सांप्रदायिक सोहार्द की एक मिसाल थे आप के बाबा रामदेव के भजन पूरी दुनिया मे जहां जहां हिंदुस्तान के लोग निवास कर रहे हैं वहां आज भी बडी लगन से सुनते है। अनवर अजमेरी ने कहा बीकानेर का सगींत क्षेत्र का सीतारा इस दुनिया से विदा हुवा खुदा उन्हे जन्नत मे आला से आला मकाम अता फरमाये साकीर चोपदार ने निधन पर दुख प्रकट किया और कहां इस क्षति की पूर्ति होना संगीत के क्षेत्र में मुश्किल है उनके जनाने मे पत्रकार साहित्य संगीतकार गायक कलाकार पुखराज शर्मा दीपक अरोड़ा कुदरत चोहान एम रफीक कादारी अख्तर भाई अबदुल मजीद खोखर, राहुल जोशी, वरिष्ठ शायर इरशाद अजीज, रमजान कच्छावा मंजूर चंदवानी मुन्ना सरकार मास्टर भंवर प्यारे लाल कमल श्रीमाली उस्ताद गुलाम हुसैन खलील नासी र जै दी अहमद ख्वाजा हसन कादरी अमीन उस्ताद सहीत हजारो कि तादाद मे लोग शामिल हुवे

Join Whatsapp 26