[t4b-ticker]

यूरिया लेने पहुंचे सैकड़ा किसान आपस में भिड़े, वितरण केन्द्र से पर्ची लेने की होड में हुई धक्का मुक्की पुलिस पहुंची मौके पर

यूरिया लेने पहुंचे सैकड़ा किसान आपस में भिड़े, वितरण केन्द्र से पर्ची लेने की होड में हुई धक्का मुक्की पुलिस पहुंची मौके पर
बीकानेर। बज्जू में सोमवार को यूरिया खाद लेने पहुंचे सैकड़ों किसान आपस में भिड़ गए। खाद वितरण केंद्र पर पर्ची लेने की होड़ में धक्का-मुक्की हुई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। यूरिया की खेप पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान सुबह 9 बजे से ही खाद वितरण केंद्र पर जमा हो गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कृषि विभाग ने पर्चियां बांटना शुरू किया। इसी दौरान कुछ किसान लाइन तोडक़र आगे बढऩे लगे, जिससे पीछे खड़े किसान आक्रोशित हो गए और आपस में झगड़ा शुरू हो गया।
कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को शांत कराया और दोबारा पर्ची वितरण का कार्य शुरू किया। कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी (एएओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि बज्जू क्षेत्र में यूरिया की कमी लगातार बनी हुई है।
कुमार ने आगे बताया कि आज की स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। आगामी 2-3 दिनों में इफको की रैक लगने वाली है, जिसमें बज्जू क्षेत्र के लिए अधिक यूरिया आपूर्ति की मांग की गई है।

Join Whatsapp