गिर रहे बम, बीकानेर सहित प्रदेश भर के सैंकड़ों परिवार का दिल दहला, धमाकों के बीच अपनी जान बचाने में लगे स्टूडेंट्स - Khulasa Online गिर रहे बम, बीकानेर सहित प्रदेश भर के सैंकड़ों परिवार का दिल दहला, धमाकों के बीच अपनी जान बचाने में लगे स्टूडेंट्स - Khulasa Online

गिर रहे बम, बीकानेर सहित प्रदेश भर के सैंकड़ों परिवार का दिल दहला, धमाकों के बीच अपनी जान बचाने में लगे स्टूडेंट्स

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । यूक्रेन पर रूस के हमले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी हैं। राजधानी कीव में सुबह 7 बड़े धमाके हुए। लोग रातभर घरों, सब-वे और अंडरग्राउंड शेल्टर में छिपे रहे। खाने-पीने से लेकर रोजाना की जरूरत की चीजों की कमी हो रही है।रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तो हजारों किलोमीटर दूर हो रहा है लेकिन बीकानेर सहित राजस्थान के सैकड़ों परिवार परेशान हैं।
बीकानेर के नगरासर में रहने वाले जितेंद्र डारा भी खारकीव में फंसे हुए हैं। जितेंद्र ने बताया कि वो इस समय एक मेट्रो स्टेशन पर है। जिसे फिलहाल बंकर मानकर स्टूडेंट्स को रोका गया है। बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स ही यहां हैं। मेट्रों पर पानी की व्यवस्था है लेकिन खाने की व्यवस्था नहीं है। स्टूडेंट्स के पास जो खाने पीने का सामान था, वो ही मिल बांटकर खा रहे हैं।
बता दें कि यहाँ पर बीकानेर के 15 स्टूडेंट्स जो कि यूक्रेन में फँसे हुवे है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26