Gold Silver

सरकारी आदेशों की उड़ी धज्जिया, बंद के आदेशों के बाद भी शहर में सैकड़ों कोचिंग सेंटर खुले, प्रशासन सो रहा है कुंभकरण की नींद

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक तरफ सरकार से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटरों 31 दिस. तक बंद रखने के आदेश दे रखे है। वहीं बीकानेर में प्रदेश मुखिया के आदेशों की धज्जिया प्रशासन के नाक के नीचे जमकर उड़ा रहे है। शहर में जहां बड़े कोचिंग सेंटरों ने अपने संस्था को सरकार आदेशों के अनुसार बंद कर रखे है तो वहीं छोटे छोटे कोचिंग सेंटर जमकर धज्जिया उड़ रहे है उनको किसी भी अधिकारी का डर नहीं है वह अपना प्रचार सोशल मीडिया से कर रहे है। जानकारी के अनुसार शहर के मुक्ता प्रसाद, गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, रांगड़ी चौक नत्थुसर गेट,मोहता चौक, बड़ा बाजार, जस्सूसर गेट सहित कई ऐसे क्षेत्र है जहां कोचिंग धड़ल्ले से चल रहे है जहां एक दिन में चार शिफ्ट चलते है और कम से कम एक शिफ्ट में 20 से लेकर 30 बच्चों का एक बैंच लगा रहे है। जहां किसी भी तरह की सरकारी गाइडलाइन का पालना नहीं कर रहे है।
अधिकारियों को नहीं आते खुले कोचिंग सेंटर
शहर में चल रहे कोचिंग सेंटर अधिकारियों को नजर नहीं आ रहे है इससे यह प्रतीत होता है कही प्रशासन ने इन कोचिंग सेंटरों को छूट तो नहीं दे रखी है। प्रशासन को सब पता होने के बाद भी आज तक एक भी कोचिंग सेंटर पर जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है इसको लेकर लोगों में रोष है कि प्रशासन सिर्फ शादी विवाह और खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ही कार्यवाही करता है। सरकारी आदेशों को धज्जिया उडाने में माहिर कोचिंग सेंटर संचालक बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जमकर लापरवाही बरत रहे है। पैसे कमाने के चक्कर में यह खिलवाड़ कर रहे है। अगर समय रहते अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं कि बड़े कोचिंग सेंटर संचालक प्रशासन के खिलाफ हो जायेगें।

Join Whatsapp 26