
सैकड़ो बच्चों ने ली नशे के खिलाफ शपथ, नशे को ना जीवन को हां से गूंज उठा एमएम ग्राउंड




सैकड़ो बच्चों ने ली नशे के खिलाफ शपथ, नशे को ना जीवन को हां से गूंज उठा एमएम ग्राउंड
अंकुश अभियान से जुड़ेंगे 50000 से अधिक लोग
आज स्थानीय एम एम ग्राउंड मैदान पर 500 से अधिक स्कूली बच्चों और 40 शारीरिक शिक्षकों के बीच पीटी अभ्यास के बाद मघाराम कुलरिया फाउंडेशन और एन एल जे सी एफ द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशे के खिलाफ कार्यक्रम अंकुश2.0 का आयोजन किया गया। अभियान के संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि
इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने सभी बच्चों को जीवन कभी भी किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने की शपथ
दिलवाई।साथ ही उन्होंने कहा कि आप के आसपास कोई दोस्त आदि गलती से नशे की लत में पड़ गया हो तो नशे के दुष्प्रभाव बताए और ऐसा करने से रोके एक सकारात्मक प्रेरक बने उन्होंने बच्चो के सुपारी, चुगम आदि भी कभी नहीं खाने को प्रेरित किया और अगर घर परिवार में कोई भी नशे की प्रवृति में हे तो उसे छुड़वाने के लिए हठ करने को कहा ताकि जीवन संवर सके।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम के प्रभारी वरिष्ठ उद्घोषक रविन्द्र हर्ष ने बच्चो को नशे से जीवन में होने वाले भयंकर रोगों के साथ आर्थिक,सामाजिक पतन के बारे में विस्तार से बताया और प्रेरणा दी कि नशामुक्त शहर एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में सहायक होता हे।
हर्ष ने बताया कि कल भी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में 400 बच्चो के बीच यह कार्यक्रम होगा।
शारीरिक शिक्षा से जुड़े रामकुमार पुरोहित ने नशे से लिवर, किडनी और लंग्स जैसे महत्वपूर्ण अंगों के असमय खराब हो जाने पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका शीला चुरा ने वर्णमाला के अक्षरों पर आधारित एक स्वरचित कविता के माध्यम से बच्चो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के सह प्रभारी ज्योति प्रकाश रंगा ने बच्चो की प्रेरित किया कि स्वय नशे से दूर रहकर अपने आसपास के वातावरण और समाज को सुधारने में अहम भूमिका का निर्वहन करे।
शारीरिक शिक्षा विभाग के जिले के प्रमुख अधिकारी अनिल बोड़ा के साथ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रविंद हर्ष ने अंत में सभी बच्चों को नारे लगवाकर नशे से हमेशा दूरी बनाने का संकल्प करवाया।
इस अवसर पर बोड़ा तथा पुरोहित को अंकुश की तरफ से स्मारक भी दिया गया।
मुख्य संयोजक रविंद हर्ष के आग्रह पर बोड़ा ने आगामी दिनों में लगातार अनेक स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित करवाने का भरोसा दिलवाया जो बच्चो के सर्वांगीण विकास की एक नींव साबित होगा। नशा केवल इंसान के शरीर को ही खोखला नहीं करता वरन नशे से परिवार और समाज भी कमजोर होता है, नशा करने वाला इंसान अपनी चेतना को ख़ो कर अच्छे बुरे का भेद भूल जाता है, अंकुश अभियान नशे के विरुद्ध एक जन जागरण अभियान है जिसमे हम सब शामिल होकर नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सकते है



