[t4b-ticker]

वन विभाग की भूमि पर हुए कब्जे को हटाने की कार्यवाही कर सैकड़ों बीघा जमीन खाली कराई

वन विभाग की भूमि पर हुए कब्जे को हटाने की कार्यवाही कर सैकड़ों बीघा जमीन खाली कराई
बीकानेर। बीकानेर जिले में वन विभाग की जमीन पर लंबे समय से हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छत्तरगढ़ क्षेत्र में सैकड़ों बीघा वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण और अवैध काश्त को हटाने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हुआ है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।जिला वन अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दंतौर के सहायक वन संरक्षक सूर्य प्रताप सिंह और दंतौर रेंजर भैरवेंद्र सिंह की टीम ने 66 आरडी क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 11 बीएलडी, 3 एसडब्ल्यूएम और 4 एसडब्ल्यूएम क्षेत्रों में वन भूमि पर की जा रही अवैध काश्त और मौके पर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित किया गया। इसके बाद कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
जिला वन अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि छत्तरगढ़ वन मंडल के अधीन रेंज दंतौर में अवैध अतिक्रमण और काश्त के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत वन भूमि पर स्थित सभी प्रकार के अतिक्रमण और अवैध काश्त को चिह्नित कर संबंधित लोगों को बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तरगढ़ वन मंडल की सभी रेंजों में इसी तरह का अभियान चलाकर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हडक़ंप
वन विभाग की अचानक और ताबड़तोड़ कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हडक़ंप मच गया है। विभाग की टीम मौके पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे कई स्थानों पर अवैध रूप से की जा रही काश्त को रोका गया है।
इस अभियान में रेंज स्टाफ वनरक्षक राम सिंह, रामदयाल, धर्माराम, श्रवण चौधरी, सुनील कुमार, राकेश कुमार, रामलाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लंबे समय से हो रही थी शिकायतें
छत्तरगढ़ सहित जिले के कई क्षेत्रों में वन विभाग की जमीन पर लंबे समय से अवैध काश्त की जा रही थी। खेतों से सटी वन भूमि पर फसल बोकर उत्पादन लिया जाता था और वन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं लगने दी जाती थी। इस संबंध में विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद अब कार्रवाई शुरू की गई है।

Join Whatsapp