Gold Silver

संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर सहित सैंकड़ों ने किया श्रमदान

बीकानेर। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से रविवार प्रातः 7 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में सघन सफाई अभियान आयोजित किया गया।
इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अभिलेखागार निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट के विभिन्न पार्कों को साफ सुथरा बनाने के लिए पार्क वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। जहां विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों ने लगभग 2 घंटे श्रमदान करते हुए पार्कों की सघन सफाई की। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने सभी पार्कों का निरीक्षण किया तथा सफाई कार्य में जुटे कार्मिकों एवं अन्य लोगों की हौसला अफजाई की। इस दौरान अवर फॉर नेशन और ग्रीन संकल्प सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, रसद विभाग, पंजीयन एवं मुद्रांक आदि विभागों ने एक एक पार्क संभाला। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने इनका नेतृत्व किया। इस दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास के कार्मिक सभी संसाधनों के साथ मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके मद्देनजर यह पहल की गई है, जिससे आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और आसपास साफ सफाई रखने का संकल्प ले। शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा इसकी नियमित समीक्षा की जाती है।

Join Whatsapp 26