
खाजूवाला में ओवरफ्लो होने से नहर में आया सौ फीट का कटाव






बीकानेर. खाजूवाला के छतरगढ़ तहसील की चतरा नहर की आरडी 17 में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश से नहर ओवरफ्लो हो गई। ओवरफ्लो होने से नहर में 100 फीट का कटाव आ गया। इससे किसानों के खेत जलमग्न हो गए। किसानों के खेत में खड़ी मूंगफली व ग्वार फसल खराब हो गई। किसानों ने छत्तरगढ़ सिंचाई विभाग को सूचना दी। सिंचाई विभाग ने नहर में पानी बंद करवाया।


