बीकानेर में उमस ने कर रखा है परेशान, नहीं बरस रहे बादल, इस कस्बे में हुई मूसलाधार बारिश

बीकानेर में उमस ने कर रखा है परेशान, नहीं बरस रहे बादल, इस कस्बे में हुई मूसलाधार बारिश

खुलासा न्यूज बीकानेर। इन दिनों बीकानेर में उमस ने आमजन को परेशान कर रखा है। इस उमस से राहत पाने के लिए लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर है, लेकिन कहते है ना कि इंतजार हमेशा लंबा होता है। पिछले तीन दिनो से बारिश का मौसम हर रोज बनता है, लेकिन बादल बरस नहीं रहे। लोगों की उम्मीदों पर पानी फैर रहे है। लोगों का कहना है कि जब तक अच्छी बरसात नहीं होगी, तब तक यह उमस पीछा नहीं छोड़ेगी। वहीं बुधवार को नोखा में लगातार दूसरे दिन दोपहर मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो करीब आंधे घंटे तक जारी रही। बारिश के बाद गलियों में सड़कों पर पानी जमा हो गया। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। शाम को वातावरण में उमस बढऩे से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं, उपखंड मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। किसानों ने खेतों में बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |