
बीकानेर में बारिश के बाद उमस जैसा माहौल, अभी अभी आगामी तीन घंटे तेज बारिश का जारी किया अलर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक रुक रुक होती रही। पिछले चौबीस घंटे में 17 एमएम बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया है।
अभी अभी जारी किया अलर्ट
तात्कालिक पूर्वानुमान –09
जयपुर,अलवर, भरतपुर ,सीकर, दौसा,करौली, सवाईमाधोपु, टोंक, अजमेर,भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां,नागौर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे मेघगर्जन / आकाशीय बिजली साथ कहीं-कहीं हल्की तथा कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इस अवधि के दौरान जयपुर, टोंक, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। दिनांक :13/08/2022 उद्गम समय 1900 IST (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य।


