बीकानेर में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, इस जगह पर मिला भ्रूण

बीकानेर में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, इस जगह पर मिला भ्रूण

बीकानेर में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, इस जगह पर मिला भ्रूण
बीकानेर। बीकानेर शहर में एक और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां जूनागढ़ की खाई में बच्ची का भू्रण मिला है। जिसकी सूचना पर समाजसेवी दिनेश सिंह भदौरिया व कोटगेट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि जूनागढ़ खाई में मरम्मत का कार्य चल रहा है। वहां काम करने वाले ठेकेदार ने इस संबंध में सूचना दी। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक थैले में भ्रण था, जिसके गर्भ नाल पर टैग भी लगा हुआ है। विश्वजीत के ने बताया कि भ्रूण को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विश्वजीत सिंह के अनुसार फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह भ्रूण है या फिर पूर्ण नवजात बच्ची का शव है, क्योंकि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवजात की उम्र करीब आठ माह के करीब लग रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी कि भ्रण है या फिर पूर्ण नवजात बच्ची का शव है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |