Gold Silver

मानवता हुई शर्मसार, कटे में लिपटा नवजात मिला, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पताल

मानवता हुई शर्मसार, कटे में लिपटा नवजात मिला, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पताल
खुलासा न्यूज़ । बीकनेर के श्री कोलायत थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। श्री कोलायत के शीशा भेरू जी के पास एक कटे में लिपटा हुवा नवजात मिला है। रोने की आवाज़ सुनकर राहगीर रुके और आस पास देखा तो एक कटे में नवजात मिला। नवजात पूरी तरह से रेत से भरा हुवा था। जिसे राहगीर उठाकर कोलायत लेकर आए। जहां प्राथमिक जाँच पड़ताल के बाद बीकानेर पीबीएम रेफ़र कर दिया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म मंगलवार को हुआ है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जांच पड़ताल की जा रही की आखिर नवजात को इस तरह यहां कौन फेंककर गया है

Join Whatsapp 26