चोर की मानवता:वैक्सीन के 622 डोज चुराने वाले ने थाने के सामने चाय की दुकान पर छोड़ी शीशियां, बोला- सॉरी मुझे पता नहीं था ये कोरोना वैक्सीन है

चोर की मानवता:वैक्सीन के 622 डोज चुराने वाले ने थाने के सामने चाय की दुकान पर छोड़ी शीशियां, बोला- सॉरी मुझे पता नहीं था ये कोरोना वैक्सीन है

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन और रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने की घटनाएं भी बढ़ी हैं, लेकिन हरियाणा के जींद में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक चोर ने वैक्सीन के हजारों डोज चोरी करने के बाद न सिर्फ उन्हें लौटा दिया, बल्कि ऐसा करने के लिए माफी भी मांगी है।

घटना जींद के सिविल अस्पताल की है। गुरुवार सुबह अस्पताल से वैक्सीन के 1710 डोज चोरी हो गए थे। इनमें 1270 कोवीशील्ड तो 440 कोवैक्सीन थीं। इसके साथ कुछ फाइल भी गायब थीं, जबकि चोर ने पास में ही रखे 50 हजार रुपए को हाथ नहीं लगाया था। जैसे ही ये जानकारी अस्पताल प्रबंधन को लगी अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

शाम होते ही चोर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के सामने चाय की दुकान पर एक प्लास्टिग बैग छोड़ गया। इस बैग में वैक्सीन के 622 डोज थे। चोर ने बैग में एक नोट भी छोड़ा था। इसमें लिखा था कि मुझे नही पता था कि इसमें कोरोना वैक्सीन है, मुझे माफ कर दीजिएगा।

अस्पताल प्रबंधन से शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं, जिसमें दो लोग चोरी करते नजर आ रहे है। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

ऑक्सीजन सिलेंडरों की सुरक्षा बढ़ाई
अस्पताल प्रबंधन को मामले का पता सुबह चला, जब जींद के स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक राममेहर वर्मा सेंटर पहुंचे। उन्होंने देखा की ताला टूटा हुआ है और लॉकर से वैक्सीन की डोज भी गायब हैं। चोरी होने की जानकारी आला अफसरों को दी गई है। बता दें कि जींद के सरकारी अस्‍पताल में कोरोना वैक्‍सीन रखने का मुख्‍य सेंटर है। वहीं, परिसर में PP सेंटर है।

जिसमें कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की डोज 24 पैकेट में रखी हुई थीं। इस घटना के बाद ऑक्सीजन सिलेंडरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |