
बीकानेर में मानवता शर्मसार : नवजात बालिका को फेंका झाड़ियों में, 1-2 दिन पहले हुआ था बच्ची का जन्म






खुलासा न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ । बीकानेर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है । जी हाँ , श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात बच्ची को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया। घटना क्षेत्र के गांव झंझेउ की है। नेशनल हाइवे 11 पर गांव झंझेउ से करीब 1 किमी श्रीडूंगरगढ़ की ओर मंगलवार रात को या बुधवार अलसुबह किसी बच्ची को सड़क किनारे खेत मे फेंक दिया । सड़क से करीब 100 मीटर अंदर बच्ची को खींप के बड़े झाड़ के पास छोड़ा गया। सुबह करीब 4.30 बजे वहां से गुजर रहे चरवाहे ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को संभाला। बच्ची को हॉस्पिटल लाया गया और वहां से बीकानेर रेफर किया गया। बीकानेर में भी बच्ची स्वस्थ हैं और कल उसे पालना गृह छोड़ दिया जाएगा। सेरुणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि इस सबन्ध में चरवाहे की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फेंकी गई बच्ची का जन्म 1-2 दिन पहले हुवा था।


