
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानवीय फैसला, बीकानेर कलक्टर को दिए आदेश





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना के कहर के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानवीय फैसला सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड मृतक की पार्थिव देह के अंतिम संस्कार का व्यय राज्य सरकार करेगी। एम्बुलेंस के माध्यम से पार्थिव देह के परिवहन की नि:शुल्क व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा ही की जाएगी। ससम्मान अंतिम संस्कार की व्यवस्था के लिए बीकानेर जिला कलक्टर सहित प्रदेश भर के कलेक्टरों तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को आदेश जारी किए है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |